हिमाचल : नैना देवी में भूस्खलन से ढही इमारत, टला बड़ा हादसा
- Post By Admin on Aug 18 2025

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी में सोमवार को भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा टल गया। लगातार हो रही बरसात के कारण पुराना बस अड्डा चौक के पास भूस्खलन हुआ और एक इमारत भरभराकर ढह गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत को सहारा देने वाली डगा (सपोर्टिंग वॉल) अचानक टूट गई, जिससे पूरी बिल्डिंग देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गई। हादसे के वक्त सड़क पर कोई व्यक्ति या वाहन मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से जनहानि से बचाव हो गया।
बताया जा रहा है कि नैना देवी दरबार क्षेत्र में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे न सिर्फ पहाड़ दरक रहे हैं बल्कि मुख्य सड़कों पर भी आवाजाही प्रभावित हो रही है।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले मंडी जिले में अचानक आई बाढ़ से यातायात बाधित हुआ था। हालांकि, वहां भी किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
हिमाचल प्रदेश इस बार मानसून में गंभीर संकट से गुजर रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, 20 जून से 5 अगस्त तक भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से अब तक 194 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य को 1.85 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है।