हाइवा ने ऑटो में मारी टक्कर, चालक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
- Post By Admin on Jun 27 2024

सूर्यगढ़ा : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में एक बार फिर सड़क पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। घटना गुरुवार को लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर रतनुपुर गांव जेएमके चिमनी भट्ठा के समीप हुई है। जहां बालू लदे एक अनियंत्रित हाईवा ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी यात्री ऑटो में पीछे के भाग में जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कई अन्य लोग जख्मी हैं। अक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर दिया।
घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो का चालक गाड़ी खड़ी करके यात्रियों को उतार रहा था। तभी यह हादसा हुआ। घटना में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मोहमदपुर पंचायत वार्ड संख्या 9 खेमतरनी स्थान गांव निवासी स्वर्गीय जोगी यादव के पुत्र ऑटो चालक मलेट्री यादव (50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो-तीन अन्य यात्रियों के भी जख्मी होने की सूचना है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को लगभग 30 मिनट तक जाम रखा। सूचना के बाद प्रशिक्षु एसडीपीओ आकाश किशोर, सूर्यगढ़ा बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को नियमानुकूल सरकारी सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया और समझा बूझाकर एन एच 80 पर से जाम हटाया।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मलेट्री यादव परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य है। वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार की सुबह वह ऑटो पर यात्री लेकर लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर आ रहा था। रतनुपुर गांव जेएमके चिमनी भट्ठा के समीप चालक ऑटो खड़ी कर यात्री उतार रहा था। तभी लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर जा रही एक अनियंत्रित हाईवा ऑटो के पीछे के भाग में टक्कर मार दिया। ऑटो चालक हाईवा की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी लता देवी, पुत्र सोनू एवं मोनू व तीन विवाहित पुत्री छोड़ गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।