दीपावली और छठ पर्व के सुरक्षित एवं सुचारू आयोजन को लेकर उच्चस्तरीय बैठक
- Post By Admin on Oct 29 2024

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर सुरक्षा एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, और थाना अध्यक्ष भी शामिल हुए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि दीपावली के दौरान नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा। इसके तहत दीपावली पर पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक लगाई जाएगी और सभी अनुमंडल एवं थाना क्षेत्र में अधिकारियों को सख्ती से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। धनतेरस के अवसर पर बाजारों और ज्वेलरी शॉप्स पर भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस गश्त तेज की जाएगी, साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए उन्हें हतोत्साहित करने के निर्देश भी दिए गए।
छठ महापर्व के अवसर पर घाटों पर सुरक्षा एवं सुविधाओं के विशेष इंतजाम सुनिश्चित किए जाएंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्षों को घाटों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, छठ व्रत के दौरान तालाबों में भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करते समय पानी की गहराई को ध्यान में रखते हुए एसडीआरएफ और गोताखोरों की तैनाती की जाएगी। तालाबों में निजी नावों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा और किसी भी आपात स्थिति के लिए सदर अस्पताल एवं एसकेएमसीएच को अलर्ट पर रखा गया है।
बैठक में नगर आयुक्त विक्रम बीरकर, उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, एएसपी भानु प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने पर्वों के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर सहमति जताई।