भारी बारिश से जलमग्न हुआ कोलकाता, ठप हुआ यातायात और शिक्षा व्यवस्था
- Post By Admin on Sep 23 2025

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सोमवार रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद मंगलवार सुबह पानी-पानी हो गया। लगातार घंटों तक हुई बरसात से शहर और आसपास के इलाके जलमग्न हो गए, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। भारी जलभराव के कारण कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई, वहीं यातायात और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी ठप हो गईं।
बारिश की वजह से शहर की मुख्य सड़कों और गलियों में पानी भर गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। रेलवे पटरियों और मेट्रो ट्रैक पर भी पानी भर जाने से उपनगरीय रेल और मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं। न्यूटाउन के बिस्वा बांग्ला चौराहे पर अंडरपास को पानी भर जाने के बाद बंद करना पड़ा। मेट्रो रेलवे विभाग लगातार ट्रैक से पानी निकालने और सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने में जुटा है।
दक्षिणेश्वर-शहीद खुदीराम खंड के बीच महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोबर स्टेशनों पर जलभराव के कारण सेवाएं तत्काल निलंबित कर दी गईं। इससे हजारों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दफ्तर जाने वाले लोग घंटों सड़कों पर फंसे रहे। कई कंपनियों ने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था करने को कहा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रातभर हुई बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। कई आवासीय परिसरों और घरों में पानी घुस गया है। बिजली कटने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई। कई जगहों पर दुर्गा पूजा की तैयारियों में भी बाधा पहुंची है। पाटोली उपनगरीय सार्वजनिक दुर्गा उत्सव क्लब के सचिव अंशुमान घोष ने बताया कि बारिश से पंडाल और सजावट का काफी नुकसान हुआ है।
स्थिति का जायजा लेने के लिए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के महापौर फिरहाद हकीम ने मंगलवार को कार्यालय का दौरा किया और जलभराव वाले इलाकों की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही जलनिकासी कार्य तेज किया जाएगा और प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाई जाएगी।
फिलहाल प्रशासन ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।