कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील
- Post By Admin on Sep 03 2025
.jpg)
श्रीनगर : कश्मीर घाटी में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदियों और झीलों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में खतरे की स्थिति बन रही है। कई स्थानों पर मकानों, सड़कों और पुलों को भी नुकसान पहुंचा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बुधवार को दोपहर तक भारी बारिश जारी रह सकती है। इसको देखते हुए संभागीय आयुक्त कश्मीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने सलाह दी है कि लोग नदियों, झीलों और अन्य जलाशयों के आसपास जाने से बचें।
प्रशासन की टीमें लगातार हालात की निगरानी कर रही हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राहत योजनाएं तैयार की गई हैं। अधिकारियों ने आपातकालीन संपर्क नंबर 112 और 6005953255 भी जारी किया है, जिस पर तुरंत मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है।
सुबह 8:58 बजे तक श्रीनगर और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच है और नमी अधिक होने से मौसम ठंडा और नम बना हुआ है। अगले कुछ घंटों में बारिश की तीव्रता बढ़ने और कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर बारिश की रफ्तार इसी तरह जारी रही तो निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।
प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और मौसम से जुड़ी हर अपडेट पर नजर रखें।