स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर, एक महिला की दर्दनाक मौत, कई घायल
- Post By Admin on Nov 26 2024

लखीसराय : जिले के महेशलेटा पंचायत स्थित गोड्डीह गांव में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब पंचायत के लोग मतदान के बाद अपने-अपने घर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि मतदान के बाद जब लोग शांतिपूर्वक घर लौट रहे थे, तभी स्कॉर्पियो (बीआर 09आई 0007) और ई-रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बसमतिया गांव के महेश यादव की पत्नी भगिया देवी की मौत हो गई। जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक महिला के शव को पुलिस ने घटनास्थल से कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सूचना मिलते ही किउल थाना प्रभारी विजेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों वाहनों को कब्जे में लिया। हादसे में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक महिला के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।
साथ ही उन्होंने हादसे की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच कर सख्त कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।