युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिश्ते पर वायरल हुआ हार्दिक पांड्या का फेक वीडियो, जानिए क्या है सच्चाई

  • Post By Admin on Mar 25 2025
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिश्ते पर वायरल हुआ हार्दिक पांड्या का फेक वीडियो, जानिए क्या है सच्चाई

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें सामने आई थीं। इसी बीच युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की नजदीकियों की चर्चाएं भी जोर पकड़ने लगीं। कई बार दोनों को एक साथ देखा गया, जिसके बाद उनके रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

अब इस पूरे मामले में एक और मोड़ आया है। सोशल मीडिया पर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह युजवेंद्र चहल और महवश के रिश्ते पर बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में हार्दिक कहते दिख रहे हैं कि - "महा ने उसकी जिंदगी में पॉजिटिविटी ला दी है, वो खुशियों का हकदार है और अगर महा उसके लिए वो कारण है तो मैं अपने भाई के लिए खुश हूं।"

AI से बना है वीडियो, पूरी तरह फेक

हालांकि, वायरल हो रहा यह वीडियो पूरी तरह AI जनरेटेड (कृत्रिम रूप से बनाया गया) है। हार्दिक पांड्या ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। वीडियो में उनकी आवाज और चेहरे का इस्तेमाल कर इसे एडिट किया गया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट कर इस वीडियो को फेक बताया है।

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में क्रिसमस के मौके पर आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें दोनों के साथ कुछ दोस्त भी नजर आ रहे थे। इसके बाद से दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, जिससे उनके रिलेशनशिप की खबरें तेज हो गईं। फिलहाल चहल और महवश ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं, हार्दिक पांड्या के नाम से वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह भ्रामक और फर्जी है, जिसे लोगों को सावधानी से देखना चाहिए ।