हल्द्वानी : बच्चों से भरी बस खाई में पलटी, 12 से ज्यादा बच्चे घायल
- Post By Admin on Aug 28 2025

हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार सुबह स्कूल बस हादसे में 12 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। घटना लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड स्थित जयपुर बीसा गांव के पास हुई, जहां एक निजी स्कूल की बस दूसरी बस को साइड देने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बस चालक और परिचालक को भी गंभीर चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बसें चौराहे से गुजर रही थीं, इसी दौरान एक बस अधिक किनारे चली गई और गहरी खाई में गिर पड़ी। हादसे की खबर फैलते ही अभिभावकों में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग स्कूल और अस्पताल पहुंचकर बच्चों की कुशलक्षेम पूछने लगे।
ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने हादसे के लिए चालकों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र के कई बस चालक नशे की हालत में वाहन चलाते हैं। उन्होंने कहा, "स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन को पहले से चेताया गया था, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी जारी रही।"
ग्राम प्रधान ने यह भी कहा कि जहां हादसा हुआ, वहां नाला है। सौभाग्य से नाले में पानी नहीं था, वरना घटना और गंभीर हो सकती थी।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर समय पर नहीं पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।