हाजी परवेज सिद्दीकी ने किरण रिजीजू से मुलाकात कर मदरसों के लिए विशेष पैकेज की की मांग
- Post By Admin on Nov 28 2024

पटना : केंद्रीय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षा के चेयरमैन और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद परवेज सिद्दीकी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरण रिजीजू से मुलाकात की और बिहार तथा देशभर के मदरसों के लिए एक विशेष पैकेज की मांग की।
इस मुलाकात के दौरान हाजी सिद्दीकी ने मदरसों में स्पोर्ट्स की सुविधाओं के साथ-साथ अन्य आधुनिक शैक्षिक और बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह सुविधाएं मदरसों के छात्रों के समग्र विकास में सहायक होंगी और उन्हें मुख्यधारा की शिक्षा के बराबरी पर लाने में मदद करेंगी।
हाजी परवेज सिद्दीकी ने इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है। मंत्री ने यह भी कहा कि इस दिशा में जल्द ही एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे वे मंत्रालय को सौंपेंगे।