जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं से मिल कर अकलियतों के मुद्दों पर हाजी मोहम्मद परवेज़ सिद्दीकी ने की चर्चा

  • Post By Admin on Dec 05 2024
जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं से मिल कर अकलियतों के मुद्दों पर हाजी मोहम्मद परवेज़ सिद्दीकी ने की चर्चा

पटना : केंद्रीय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षा के चेयरमैन और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद परवेज़ सिद्दीकी ने पटना में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षा और कब्रिस्तान की घेराबंदी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

हाजी मोहम्मद परवेज़ सिद्दीकी ने जेडीयू नेताओं से कहा कि बिहार के कई जिलों में कब्रिस्तान की घेराबंदी की प्रक्रिया को अति आवश्यक मानते हुए इसे शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए, ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनी रहे। इस पर जेडीयू के दोनों नेताओं ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कदमों की सराहना करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू करके 40-50 साल पुराना विवाद सुलझाया और इसके लिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के पुलिस महानिदेशक आलोक राज का आभार व्यक्त करते हैं।” उन्होंने कहा कि इस पहल से राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में मदद मिलेगी और आगे भी ऐसे विवादों का समाधान किया जाएगा।

हाजी सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अकलियतों का सबसे बड़ा हिमायती बताया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में एक भी साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ और आगे भी ऐसी कोई घटना नहीं होगी।”

हाजी मोहम्मद परवेज़ सिद्दीकी ने पटना पुलिस हेडक्वार्टर में डीजीपी आलोक राज से भी मुलाकात की। जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। डीजीपी ने इन मुद्दों को संज्ञान में लिया और संबंधित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस मुलाकात के दौरान जेडीयू के नेताओं ने हाजी सिद्दीकी को विश्वास दिलाया कि पार्टी हमेशा समाज के सभी वर्गों के हित में काम करती रहेगी। खासकर अकलियतों और कमजोर वर्गों के लिए।