लखीसराय से किसानों का जत्था रवाना, सीखेंगे आधुनिक खेती के गुर
- Post By Admin on Dec 02 2024

लखीसराय : पटना के गांधी मैदान में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित एग्रो कृषि यांत्रिकीकरण मेले में भाग लेने के लिए लखीसराय से किसानों का एक दल रवाना हुआ। जिला कृषि कार्यालय से रविवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के सौजन्य से दो बसों में 53 किसान और 17 किसान सलाहकार इस मेले में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे।
जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु ने हरी झंडी दिखाकर किसानों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड से पंचायत स्तर पर एक प्रगतिशील किसान को किसान सलाहकारों के साथ मेले में भेजा गया है।
किसान इस मेले में विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी, प्रशिक्षण कार्यक्रम और किसान पाठशाला में हिस्सा लेंगे। इसके जरिए उन्हें जैविक खेती, मोटे अनाज की खेती और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के उपायों की जानकारी मिलेगी।
इस दौरान मेले में कृषि यंत्रों का अवलोकन कर किसान उनके उपयोग और लाभ को समझेंगे। इससे भविष्य में यंत्र खरीदने और उनका सही तरीके से उपयोग करने में मदद मिलेगी। किसानों को पटना ले जाने और वापस लाने के साथ भोजन और अन्य सुविधाओं की जिम्मेदारी सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण गुंजन कुमार को सौंपी गई है।