मुजफ्फरपुर में नेशनल सवात् चैंपियनशिप के विजेताओं का भव्य स्वागत

  • Post By Admin on Dec 31 2024
मुजफ्फरपुर में नेशनल सवात् चैंपियनशिप के विजेताओं का भव्य स्वागत

मुजफ्फरपुर : 7वीं नेशनल सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैंपियनशिप में विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 पदक जीते। इन खिलाड़ियों का मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में विभिन्न क्लबों के खिलाड़ी, पदाधिकारी, अभिभावक और खेल प्रेमी उपस्थित थे। जिन्होंने बुके और माला लेकर इन विजेताओं का स्वागत किया।

सभी खिलाड़ियों का स्वागत बिहार टीम के मुख्य कोच शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव, कोच सूरज पंडित, आशिफ अनवर, शिल्पी सोनम और टीम मैनेजर सुनील कुमार, प्रियंका सिंह, अमन राज ने माला पहनाकर, तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर किया।

विजेता खिलाड़ियों की सूची 

मुजफ्फरपुर जिले के खिलाड़ी जिन्होंने पदक जीते उनमें प्रियम कर्ण, उपासना आनंद, कश्यप कौषिक, अली हसन, परिधि प्रिया, यस राज, आदित्य गौतम, आकाश पटेल, मयंक कुमार, हिमांशु राज, अंशिका झा, उमंग कुमार, स्नेहा कुमारी, तन्नू श्री, नितेश कुमार और नाशिर फिरोज शामिल हैं।

अन्य जिलों के पदक विजेताओं के नाम 

•वैशाली : रोहित प्रजापति, सन्नी कुमार, शाहिल सिंह
•सारण : अक्षित राज गुप्ता, आदित्य राज, ज्योती कुमारी
•पश्चिम चंपारण : श्रेयस जैशवाल, रूबिना कुमारी, करूणा कुमारी, पायल श्राफ, दृष्टि
•बेगूसराय : शिवशंकर कुमार, मजहर अंशारी
•गया : दीपक कुमार
•सितामढी : अनुष्का अभिषेक
•दरभंगा : नंदनी
•मधेपुरा : सिद्धार्थ वर्मा
•पटना : प्रितम सिंह, नितू कुमारी

सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) के क्षेत्र में इस शानदार उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी गई। इस जीत ने बिहार के खेल जगत को और भी प्रेरित किया है और इन खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण को सलाम किया गया।