देव दीपावली की भव्य तैयारी, मुक्तिधाम प्रबंध समिति ने की बैठक
- Post By Admin on Nov 11 2024

मुजफ्फरपुर : हर साल की तरह इस वर्ष भी मुजफ्फरपुर में देव दीपावली का आयोजन मुक्तिधाम प्रबंध कार्यकारिणी समिति द्वारा बड़े धूमधाम से किया जाएगा। 15 नवंबर 2024 को संध्या 5 बजे से इस आयोजन की शुरुआत होगीl जिसे लेकर आज समिति की एक बैठक आयोजित की गई। मुक्तिधाम प्रबंध कार्यकारिणी समिति के संयोजक डॉ. रमेश कुमार केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समिति के सदस्यों ने देव दीपावली को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की योजना पर चर्चा की। डॉ. केजरीवाल ने सभी सदस्यों से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया और इसे सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में सह-संयोजक श्याम सुंदर भरतिया, राम स्वार्थ प्रसाद, राज कुमार चौधरी, प्रो. सुनील, संदीप अग्रवाल, सुभाष बिजराजका, मीनाक्षी चौधरी, अशोक कुमार, दीपू कुमार और अप्पन पाठशाला के संस्थापक सुमित कुमार सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस साल की देव दीपावली को भव्यता के साथ मनाने के लिए समिति की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही हैं ताकि यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन सके।