राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 का भव्य शुभारंभ, कला और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन
- Post By Admin on Nov 30 2024
लखीसराय : गुलाबी ठंड के बीच राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 का शनिवार को गांधी मैदान में भव्य आगाज हुआ। बिहार के 38 जिलों से 1554 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। बैंड बाजा और उत्साह से लबरेज कदमताल के साथ प्रतिभागियों ने आयोजन स्थल पर प्रवेश किया, जहां उनका पारंपरिक तिलक से स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ प्रभारी मंत्री शीला कुमारी, मुख्य अतिथि राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा और अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वस्तीवाचन और बिहार गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं विभिन्न जिलों की टीमों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर माहौल को जीवंत कर दिया। कला यात्रा में झांकी प्रतियोगिता के विजेताओं में पटना जिला ने प्रथम, मधुबनी ने द्वितीय और लखीसराय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए प्रेरणादायक संदेश दिए और राष्ट्रीय युवा उत्सव को पटना में आयोजित करने का आश्वासन दिया। जिला प्रशासन की कुशल व्यवस्थाओं की सभी ने सराहना की। वही धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।