पोषण भी पढ़ाई भी कार्यशाला का हुआ भव्य शुभारंभ
- Post By Admin on Dec 13 2024

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम कार्यालय में निप्सीड द्वारा आयोजित दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला "पोषण भी पढ़ाई भी" का शुभारंभ किया गया। यह कार्यशाला 12 और 13 दिसंबर 2024 को आयोजित हो रही है।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मिथलेश मिश्र, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पांडेय और निप्सीड लखनऊ की सहायक निदेशक लीना कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमताओं का विकास करना और उनके प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रारंभिक बचपन देखभाल (ईसीसीई) और पोषण 2.0 की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।
जिला पदाधिकारी मिथलेश मिश्र ने कहा कि "शुरुआती हजार दिनों और 3 से 6 वर्ष के बच्चों के पोषण और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना बेहद महत्वपूर्ण है। सही पोषण और देखभाल के अभाव में बच्चों का विकास बाधित हो सकता है।"
उन्होंने बाल विवाह के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और कहा कि लड़कियों की शादी 21 वर्ष की आयु के बाद ही होनी चाहिए।
कार्यशाला में 40 महिला पर्यवेक्षक, बाल विकास पदाधिकारी और प्रखंड समन्वयक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ताकि वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कुपोषण और बच्चों के समग्र विकास पर काम कर सकें।
इस कार्यशाला के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के बुनियादी ढांचे में सुधार पर भी जोर दिया गया। "पोषण भी पढ़ाई भी" योजना बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लखीसराय में कुपोषण और बाल विकास से जुड़े मुद्दों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।