मुजफ्फरपुर में खादी मॉल का भव्य शुभारंभ

  • Post By Admin on Oct 30 2024
मुजफ्फरपुर में खादी मॉल का भव्य शुभारंभ

मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड और उद्योग विभाग के तत्वाधान में मुजफ्फरपुर का पहला खादी मॉल धनतेरस के शुभ अवसर पर 29 अक्टूबर 2024 को उद्घाटित किया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने मॉल का उद्घाटन किया।

श्री मिश्रा ने कहा कि यह मॉल न केवल खादी के उत्पादों को एक मंच प्रदान करेगा बल्कि मुजफ्फरपुर के नागरिकों को भी स्वदेशी वस्त्रों और हस्तशिल्प के प्रति प्रोत्साहित करेगा। मॉल का निर्माण पीएम गति शक्ति योजना के तहत 41,500 वर्ग फीट में किया गया है और इसे स्थानीय कारीगरों और उत्पादकों के लिए एक स्थायी बाजार के रूप में विकसित किया गया है।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर, खादी जिला पदाधिकारी रिज़वान खान और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। मॉल में खादी और ग्रामोद्योग के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिससे आगंतुक स्थानीय और स्वदेशी वस्त्रों का आनंद उठा सकें।

पटना खादी मॉल की सफलता को देखते हुए खादी मॉल की योजना राज्य के अन्य प्रमंडलों में भी लागू की जा रही है, जिसके तहत 5,000 कतिन और 1,000 बुनकरों को रोजगार मिलेगा। मॉल के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, लघु उद्यमी योजना, PMEGP, PMFME, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और बिहार सरकार की अन्य योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को बाजार उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने इस मॉल को ग्रामीण उत्पादों के लिए एक सशक्त मंच बताया और इसके प्रचार-प्रसार में जिला अधिकारी कार्यालय की भूमिका पर जोर दिया। वहीं, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी निप्पणीकर ने मुजफ्फरपुरवासियों को खादी मॉल में खरीदारी के लिए आमंत्रित किया।