बहुजन नेता कांशीराम जी को भारत रत्न से सम्मानित करे सरकार : अनिल
- Post By Admin on Mar 17 2025

पटना : बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक और दलित-वंचित समाज के मसीहा कहे जाने वाले कांशीराम की जयंती के अवसर पर बुद्धा कॉलोनी स्थित प्रदेश कार्यालय में जयंती सह विचार संगोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांशीराम के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
समारोह में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कांशीराम के विचारों और उनके संघर्ष को याद करते हुए दलित और वंचित समाज के हक के लिए मजबूत संघर्ष का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि कांशीराम ने अपने जीवन को अपने गुरुओं और खासकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए देशभर के करोड़ों दलितों, पीड़ितों, शोषितों, आदिवासियों और उपेक्षित वर्गों को सम्मान और आत्मनिर्भरता दिलाने के लिए समर्पित किया।
अनिल कुमार ने इस अवसर पर सरकार से कांशीराम को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की। उन्होंने कहा, “मान्यवर कांशीराम जी ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए जो कार्य किए हैं, वे किसी भी सम्मान से बड़े हैं। वे भारत रत्न के हकदार हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी का लक्ष्य है कि जब तक दलित परिवारों पर हमले नहीं रुकते और उन्हें राजनीतिक, आर्थिक तथा सामाजिक समानता नहीं मिलती, तब तक पार्टी बिना थके और बिना रुके अपने संघर्ष को जारी रखेगी। अनिल कुमार ने आगामी चुनावों में बिहार में 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का संकल्प भी लिया और बहुजन समाज की एकजुटता की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया।
केंद्रीय प्रदेश प्रभारी एन के अहिरवार ने कहा, "कांशीराम जी और डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के दिखाए मार्ग का परिणाम था कि उत्तर प्रदेश में बहन मायावती के शासनकाल में कानून का राज स्थापित हुआ।" उन्होंने कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा।
वहीं, एडवोकेट सुरेश राव ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में केवल शिक्षा और नौकरी से परिवर्तन नहीं आ सकता है, बल्कि इसके लिए समाज में सक्रिय भागीदारी और समय देने की आवश्यकता है। कांशीराम के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में व्याप्त सामाजिक दूरी को खत्म किया जा सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने कहा कि बहुजन समाज को सत्ता की चाबी हासिल करना बेहद जरूरी है, क्योंकि सत्ता के माध्यम से ही उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में बदलाव तभी आएगा जब बहुजन समाज अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेगा और सत्ता में हिस्सेदारी करेगा।
समारोह में प्रदेश महासचिव संजय मंडल, त्रिभुवन राम, प्रदेश सचिव राजकुमार राम, जनार्दन राम, पटना जिलाध्यक्ष कमलेश रविदास समेत प्रदेश भर के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने की।