इंटर और मैट्रिक टॉपर्स के लिए खुशखबरी, इनाम राशि हुई दोगुनी
- Post By Admin on Dec 09 2024

पटना : बिहार सरकार ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2025 में टॉप करने वाले छात्रों के लिए इनाम राशि दोगुनी करने का ऐलान किया है। पहले प्रथम स्थान पर आने वाले छात्रों को एक लाख रुपये मिलते थे लेकिन अब यह राशि बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी गई है।
सरकार ने टॉपर्स को प्रोत्साहन देने के लिए अन्य सुविधाएं भी जारी रखी हैं। टॉपर्स को अब भी लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही छात्रवृत्ति की राशि भी बढ़ाई गई है ताकि मेधावी छात्र अपनी शिक्षा को बिना किसी बाधा के आगे बढ़ा सकें।