केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर की छात्राओं ने सिखाया केले के तने से चीजें बनाना

  • Post By Admin on Dec 24 2024
केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर की छात्राओं ने सिखाया केले के तने से चीजें बनाना

मुजफ्फरपुर : जिले के कन्हौली टीओपी स्थित पुलिस पाठशाला में केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर की छात्राएं प्राजंलि प्रश्ठा और प्रशस्तिका सिंह ने केले के तने से विभिन्न प्रकार की उपयोगी चीजें बनाने की कला सिखाई। इस पहल का उद्देश्य प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग और उसके पर्यावरणीय प्रभाव को कम करना था।

छात्राओं ने बच्चों को केले के तने से बनी चीजें जैसे टोकरी, वॉलहैंगिंग, बहुउपयोगी बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, फूलदान और पर्स बनाने का तरीका दिखाया। बच्चों ने इस नई तकनीक को न केवल ध्यानपूर्वक देखा समझा बल्कि पर्यावरण की रक्षा करने का भी संकल्प लिया ।

कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका डॉ. प्रीति शाही ने बच्चों को विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोग दिखाए, जिससे वे न केवल प्रेरित हुए बल्कि कई नई चीजें भी सीखी।

इस मौके पर डॉ. सरोज कुमार, नसीमा खातून, थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार, अरविंद कुमार और मोहम्मद आरिफ मौजूद रहे। कार्यक्रम ने बच्चों को न केवल कौशल सिखाया बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी जागरूकता भी बढ़ाई।