G.D. गोयनका स्कूल में ईडी की रेड, स्कूल परिसर बना पुलिस छावनी
- Post By Admin on Oct 30 2024

रांची : रांची के प्रतिष्ठित G.D. गोयनका स्कूल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा है। इस छापे के दौरान स्कूल परिसर को पूरी तरह पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। जानकारी के अनुसार, रांची ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल भी भारी संख्या में सुरक्षाबलों के साथ स्कूल में जांच के लिए पहुंचे हैं।
ईडी की इस कार्रवाई के चलते सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है और परिसर में पुलिसकर्मियों का जमावड़ा है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ईडी की इस रेड का कारण क्या है और किस मामले में यह जांच की जा रही है।