जी डी मदर इंटरनेशनल और जेपीएस ने इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह
- Post By Admin on Nov 22 2024

मुजफ्फरपुर : 22 और 23 नवंबर को जैंतपुर पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट में बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले रोमांचक रहे। जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल और जैंतपुर पब्लिक स्कूल, साथ ही नॉर्थपॉइंट स्कूल की टीमें अगले राउंड में पहुँचने में सफल रही हैं।
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुजफ्फरपुर कबड्डी संघ के सचिव विनोद कुमार गुप्ता, जैंतपुर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मनोज कंठ और मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के सचिव दिलमोहन झा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जैंतपुर पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक अभिषेक अभिमन्यु, नॉर्थपॉइंट चिल्ड्रन स्कूल के शारीरिक शिक्षक कुणाल गौतम और जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल की शारीरिक शिक्षक कल्पना सिंह भी मौजूद थीं।
प्रतियोगिता में कुल आठ विद्यालयों की बालक और बालिका टीमों ने भाग लिया। जिनमें से जी डी मदर इंटरनेशनल और जेपीएस की टीमें फाइनल राउंड में पहुंचने में सफल रही हैं।
बालक अंडर 12 के मैच में आज जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल ने जैंतपुर पब्लिक स्कूल को 36-12 से हराया। वहीं जी डी मदर इंटरनेशनल ने नॉर्थपॉइंट को 25-2 से हराया और बालक अंडर 15 में जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल ने जैंतपुर पब्लिक स्कूल को 24-18 से हराया। वहीं जी डी मदर इंटरनेशनल ने नॉर्थपॉइंट को 30-11 से हराया और नॉर्थपॉइंट ने जैंतपुर पब्लिक स्कूल को 21-19 से हराया।
यह टूर्नामेंट खेल और शिक्षा के प्रति विद्यालयों की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है और विद्यार्थियों को शारीरिक सक्षमता और टीम वर्क के महत्व को समझाने में मदद करता है।