निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन, 50 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

  • Post By Admin on Nov 18 2024
निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन, 50 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

मुजफ्फरपुर : आरोग्य भारती मुजफ्फरपुर महानगर इकाई और उपमेयर डॉ. मोनालिसा के मोहल्ला क्लीनिक के संयुक्त तत्त्वावधान में रविवार को मोहल्ला सिकंदरपुर कुंडल, बांध रोड पर एक “निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर सह निःशुल्क दवा वितरण शिविर” का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 50 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें मुफ्त दवाइयां प्रदान की गई।

इस शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने मरीजों का समर्पणपूर्वक इलाज किया और उन्हें उचित चिकित्सा सलाह दी। शिविर में डॉ. मोनालिसा, डॉ. नवीन कुमार और डॉ. राजीव कुमार ने अपनी सेवाएं प्रदान की। साथ ही आरोग्य भारती मुजफ्फरपुर महानगर के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने भी मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की।

कार्यक्रम में आरोग्य भारती उत्तर बिहार प्रांत के कोषाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार और प्रांतीय सदस्य सह कार्यालय प्रमुख डॉ. विकाश कुमार शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने इस पहल की सराहना की और आने वाले समय में ऐसे और शिविर आयोजित करने की बात कही। शिविर में मुजफ्फरपुर महानगर टोली के पल्लव प्रतीक, राजेश शर्मा और रंजन श्रीवास्तव ने भी अपनी सेवाएं दीं।

इस शिविर का उद्देश्य जिले के गरीब और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करना था। शिविर में इलाज कराने आए मरीजों ने इस पहल की सराहना की और इसके लिए आयोजकों का धन्यवाद किया।

उपमेयर डॉ. मोनालिसा ने इस अवसर पर कहा, “हमारे मोहल्ला क्लीनिक और आरोग्य भारती के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया गया है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।”

इस आयोजन के सफल संचालन और सामूहिक प्रयासों के लिए सभी चिकित्सकों, आरोग्य भारती टीम और मोहल्ला क्लीनिक के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।