शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में पखवाड़ा पुरुष नसबंदी कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Nov 19 2024

मुजफ्फरपुर : सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कन्हौली के प्रांगण में पखवाड़ा पुरुष नसबंदी कार्यक्रम आयोजित किया गया और सारथी रथ निकाल कर वार्ड में जागरूकता फैलाया गया। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेला का भी आयोजन किया गया। जिसमें नव दंपत्ति को परिवार नियोजन हेतु सामग्री दिया गया एवं स्वास्थ्य केन्द्र पर आए कुल 73 दंपत्ति को परामर्श भी दिया गया। मौके पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अभिषेक तिवारी, कलर्क दीपक कुमार, मेनका कुमारी, सोनी कुमारी, अनुपमा कुमारी, भावना कुमारी, अबीर हसन और गौरव कुमार ने अपना अहम योगदान दिया।