पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कुशहर सहनी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

  • Post By Admin on Oct 26 2024
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कुशहर सहनी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के लशगरीपुर गांव के कुशहर सहनी, जो तीन दिन पूर्व लापता हुए थे, का शव शुक्रवार को मुसहरी थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव के पास बुढ़ी गंडक नदी से बरामद हुआ। सूचना पाकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने उनका पोस्टमार्टम कराया और पहाड़पुर श्मशान घाट पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

अजीत कुमार ने सहनी की हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय कुशहर सहनी शांत स्वभाव के और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय व्यक्ति थे।

स्थानीय मुखिया इंद्र मोहन झा और अन्य ग्रामीणों ने भी इस घटना की निंदा की और प्रशासन से दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की।