सीपीएम कार्यकर्ता सम्मेलन में अंचल कमेटी का गठन

  • Post By Admin on Nov 26 2024
सीपीएम कार्यकर्ता सम्मेलन में अंचल कमेटी का गठन

लखीसराय : जिले के पिपरिया अंचल मुख्यालय में मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें अंचल कमेटी का नया गठन किया गया। यह सम्मेलन कॉ. रंजीत कुमार अजीत, कामरेड जोगी यादव और कॉ. रामचरित्र दास की देख-रेख में हुआ। इसकी अध्यक्षता कॉ. रामचरित्र दास ने की।

कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी ध्वज के साथ हुआ। जिसे पार्टी के नेताओं द्वारा लहराया गया। इसके बाद सम्मेलन में उपस्थित 36 डेलिगेट्स ने शोक प्रस्ताव पारित किया और पार्टी के दिवंगत नेताओं का सम्मान किया। शोक प्रस्ताव में कॉ. बुद्धदेव भट्टाचार्य, समाजसेवी रामेश्वर यादव और अन्य दिग्गज कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सम्मेलन में सर्वसम्मति से कॉ. कैलाश यादव को पिपरिया अंचल का नया सचिव नियुक्त किया गया। इसके साथ ही गोगन साह, सुनील कुमार, रेणु देवी, मुकेश कुमार, शालिग्राम यादव और रामचरित्र दास को कमेटी का सदस्य चुना गया। इस दौरान क्षेत्र की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जन आंदोलनों में पूर्ण समर्थन देने का भी आश्वासन दिया और यह सुनिश्चित किया कि वे हमेशा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

सीपीएम के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिन्होंने आगामी चुनावों और सामाजिक मुद्दों पर अपनी तैयारियों और समर्थन को लेकर चर्चा की।