तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2024 के लिए कोषांगों का गठन, नामांकन प्रक्रिया शुरू
- Post By Admin on Nov 12 2024

मुजफ्फरपुर : बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2024 के सफल और सुचारु संपादन के लिए प्रमंडल स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। इन कोषांगों में कार्मिक, वाहन, प्रशिक्षण, सामग्री, मतपेटिका, विधि व्यवस्था और आदर्श आचार संहिता, प्रेक्षक, मीडिया सह एमसीएमसी, बज्रगृह, मतगणना, निर्वाचन और नामांकन कोषांग शामिल हैं। इन कोषांगों के माध्यम से सभी निर्वाचन कार्यों का प्रभावी और समयबद्ध तरीके से संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेगी। यह प्रक्रिया आयुक्त कार्यालय सभागार में प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक संचालित होगी। नाम निर्देशन के प्रथम दिन, 11 नवंबर को कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया।
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2024 के लिए नाम-निर्देशन प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 19 नवंबर को की जाएगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 नवंबर होगी। मतदान 5 दिसंबर को होगा और मतगणना की तिथि 9 दिसंबर निर्धारित की गई है। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवणन एम ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों और जिलाधिकारी को निर्वाचन कार्यों के सफल संपादन हेतु विस्तृत निर्देश दिए हैं। इनमें मतदान केंद्र का प्रस्ताव, नामांकन, आदर्श आचार संहिता और विधि व्यवस्था, मतदान सामग्री, मतदाता सूची का विखंडन, मतपेटिका की तैयारी, नियंत्रण कक्ष, कम्युनिकेशन प्लान, वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र, वाहन, पुलिस बल की उपलब्धता, आदि शामिल हैं।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) को निर्देश दिया गया है। नामांकन स्थल से 100 मीटर की परिधि के अंदर केवल अनुमोदित संख्या में ही वाहन प्रवेश की अनुमति होगी। साथ ही, धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत निषेधाज्ञा लागू की जाएगी। इस उप निर्वाचन के सफल और शांति पूर्ण संपादन के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।