लखीसराय में बाढ़ का कहर, जवाहर नवोदय विद्यालय अनिश्चितकाल के लिए बंद

  • Post By Admin on Aug 13 2025
लखीसराय में बाढ़ का कहर, जवाहर नवोदय विद्यालय अनिश्चितकाल के लिए बंद

लखीसराय : जिले में बाढ़ की विकट स्थिति के कारण जवाहर नवोदय विद्यालय, बड़हिया (लखीसराय) को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। जिला समाहरणालय की गोपनीय शाखा से जारी आदेश के अनुसार, विद्यालय परिसर में बाढ़ का पानी भर जाने से हालात गंभीर हो गए हैं।

पीठासीन प्राचार्य की रिपोर्ट पर कार्यवाई करते हुए जिला दंडाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने निर्देश दिया है कि जलस्तर घटने और परिसर के पूरी तरह निर्जलीकरण के बाद ही कक्षाएं दोबारा शुरू होंगी। फिलहाल, सभी छात्रों को सुरक्षित रूप से उनके अभिभावकों और परिजनों को सौंप दिया गया है, जिसकी प्रविष्टि कार्यालय पंजी में दर्ज की गई है।

आदेश की प्रति विद्यालय प्राचार्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को आवश्यक कार्यवाई हेतु भेज दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और विद्यालय खुलने की आधिकारिक सूचना का इंतजार करें।