बाढ़ अभिशाप नहीं, बल्कि अवसर : डॉ. राजभूषण
- Post By Admin on Oct 28 2024

मुजफ्फरपुर: जिले के अतिथिशाला में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री एवं मुजफ्फरपुर सांसद डॉ. राजभूषण निषाद ने बाढ़ को आपदा मानने के बजाय एक अवसर के रूप में देखने की बात कही। उन्होंने कहा कि उचित जल प्रबंधन के जरिए इस समस्या से न केवल राहत मिल सकती है बल्कि इसे किसानों के लाभ में बदला जा सकता है।
डॉ. निषाद ने जिलाधिकारी और बाढ़ राहत कार्य देख रहे अधिकारियों के साथ नदी जल स्तर प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि कुछ नदियों में जलस्तर बढ़ जाता है, जबकि कुछ में साल भर पानी की कमी रहती है। उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को विकसित करने के लिए विशेषज्ञ इंजीनियर और कंपनियों से परामर्श लिया जाए। बाढ़ के जल को समयानुसार कृषि कार्यों में प्रयोग करने की संभावनाओं पर भी जोर दिया।
उन्होंने आश्वासन दिया कि सही रणनीति बनाकर, सरकार से सहायता लेकर कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। जिला मीडिया प्रभारी डॉ. साकेत शुभम ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन किया।