HMPV वायरस का पहला केस : लखनऊ में महिला पॉजिटिव, अलर्ट जारी

  • Post By Admin on Jan 11 2025
HMPV वायरस का पहला केस : लखनऊ में महिला पॉजिटिव, अलर्ट जारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना जैसे HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस का पहला मामला सामने आया है। लखनऊ में 60 साल की महिला HMPV वायरस से पॉजिटिव पाई गई हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। महिला को सांस फूलने और बुखार की शिकायत थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया।

क्या था पूरा मामला?

लखनऊ में एक 60 वर्षीय महिला को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर जांच के लिए एक निजी अस्पताल में स्वैब कराया गया। जांच के परिणाम में महिला HMPV पॉजिटिव पाई गईं। इसके बाद महिला को बुधवार रात 11 बजे केजीएमयू (KGMU) भेजा गया और फिर वहां से बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने दैनिक भास्कर से पुष्टि करते हुए बताया कि महिला को तुरंत इलाज दिया जा रहा है और उसकी स्थिति स्थिर है।

HMPV वायरस क्या है?

HMPV एक वायरस है जो सांस के संक्रमण का कारण बनता है। यह विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले व्यक्तियों को प्रभावित करता है। यह वायरस कोरोना के समान संक्रमण पैदा करता है, लेकिन इसके लक्षण कोरोना से अलग होते हैं। इस वायरस का संक्रमण मौसमी फ्लू की तरह फैल सकता है और सर्दी-खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण उत्पन्न कर सकता है।

महिला की स्वास्थ्य स्थिति और जांच

बलरामपुर अस्पताल के डॉ. ने बताया कि महिला की मेडिकल हिस्ट्री में पहले से कई बीमारियां थीं। जैसे डायबिटीज, हाइपरटेंशन, थायरॉयड, किडनी की समस्या और टीबी का इलाज भी हो चुका है। महिला को सांस की तकलीफ बढ़ने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।जहां से उसे HMPV पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ केजीएमयू रेफर किया गया। फिर केजीएमयू से उसे बलरामपुर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन उसका सैंपल जांच के लिए फिर से केजीएमयू भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसकी स्थिति का और विश्लेषण किया जाएगा।

देश भर में HMPV वायरस के मामले

यह HMPV वायरस का उत्तर प्रदेश में पहला मामला है। जबकि देशभर में अब तक 11 मामले सामने आ चुके हैं। पश्चिम बंगाल में 1, गुजरात, कर्नाटका और तमिलनाडु में 2-2 और महाराष्ट्र में 3 मामले सामने आए हैं। देश में HMPV वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को ‘इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस’ और ‘सीवर एक्यूट रेस्परेट्री इश्यूज’ जैसी सांस की बीमारियों की निगरानी बढ़ाने और HMPV के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है।

स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट और मुख्यमंत्री की बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले HMPV वायरस के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि HMPV वायरस और मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहना चाहिए और आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए।