शार्ट सर्किट की चिंगारी से लगी आग, 25 बीघा गेहूं जलकर राख

  • Post By Admin on Apr 12 2024
शार्ट सर्किट की चिंगारी से लगी आग, 25 बीघा गेहूं जलकर राख

लखीसराय : जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत शर्मा गांव में शुक्रवार की सुबह शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से 14 किसानों के लगभग 25 बीघा खेत में गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन एवं ग्रामीणों के प्रयास से आग पर दो घंटे के भारी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। लेकिन तब तक शर्मा गांव के कुंदन सिंह, बच्चू सिंह, कारू सिंह, मुकेश सिंह, राकेश सिंह, रामाज्ञा कुमार, अशोक चौधरी, शमशेर चौधरी, रामानंद चौधरी, निर्मला देवी, अजय सिंह, मुकेश कुमार सिंह, धीरज कुमार एवं धर्मवीर सिंह के खेतों में तैयार गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गया।

इस संबंध में अंचल अधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर राजस्व कर्मचारी से जांच करवा कर पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा हेतु जांच प्रतिवेदन वरीय अधिकारी को भेजा जाएगा। जिसकेे आलोक में पीड़ित को मुआवजा मिलेगा। जबकि स्थानीय किसान कुंदन सिंह ने आगजनी की घटना का आरोप बिजली विभाग पर लगाते हुए बताया कि पिछले साल भी मेरे गांव में बिजली विभाग के लापरवाही के कारण ऐसी घटना घटी थी जिस समय दर्जनों किसानों ने बिजली व्यवस्था सुधार हेतु आवेदन दिया था। परंतु एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक सुधार नहीं हुआ है। यही वजह है कि आये दिन शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से आग लगती है।