महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर लगी आग
- Post By Admin on Feb 07 2025

प्रयागराज : महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लगने से हड़कंप मच गया, हालांकि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति पर काबू पाया।
गुरुवार को भी लगी थी आग
यह घटना गुरुवार को भी हुई थी जब मेला क्षेत्र के सेक्टर-8 स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन के शिविर में अचानक आग लग गई थी। आग के कारण एक टेंट जलकर राख हो गया और इसमें रखा सामान भी नष्ट हो गया। अग्निशमन कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
आग लगने का कारण
बताया गया है कि गुरुवार को कुछ लोग अलाव जलाकर ताप रहे थे, लेकिन बिना बुझाए ही चले गए। इसके बाद हवा के कारण जलता हुआ अलाव पास के टेंट तक पहुंच गया, जिससे आग फैल गई। जैसे ही टेंट से धुआं और आग उठने लगी, लोग घबराए और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया। दमकलकर्मी तुरंत पहुंचे और आग को नियंत्रित किया, लेकिन एक टेंट पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
नवप्रयागम पार्किंग में भी लगी आग
इस घटना के बाद नवप्रयागम पार्किंग में कूड़े के ढेर में भी आग लग गई। आसमान में धुआं देख लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा के अनुसार, यह आग जलते हुए अलाव के कारण लगी थी।