पटना में अगलगी हादसा, झोपड़ी में आग लगने से दो मासूमों की मौत, दो घायल
- Post By Admin on Mar 25 2025

पटना : राजधानी पटना में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। गौरीचक थाना क्षेत्र के एक गांव में झोपड़ी में लगी आग ने दो मासूमों की जान ले ली, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि झोपड़ी में आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, झोपड़ी में परिवार के लोग सो रहे थे, तभी अचानक आग की लपटों ने सबको घेर लिया। आग इतनी भीषण थी कि तीन झोपड़ियां जलकर पूरी तरह राख हो गईं। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य बच्चे झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या चूल्हे की चिंगारी से आग लगी होगी। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद सबकुछ तबाह हो गया। झोपड़ियों में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को मदद का आश्वासन दिया गया है। हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग गहरे सदमे में हैं।