बीएलओ की लापरवाही पर एफआईआर की चेतावनी, अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन पर लगेगा प्रतिबंध
- Post By Admin on Nov 15 2024

दरभंगा : समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निर्वाचक निबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में राजीव रौशन ने निर्वाचक सूची के पुनरीक्षण कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने की बात की। उन्होंने कहा कि “योग्य नागरिकों को मतदाता सूची से छूटने नहीं देना है और अयोग्य नागरिकों के नाम सूची में नहीं जुड़ने चाहिए”। विशेष रूप से 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया।
बीएलओ की लापरवाही पर एफआईआर :
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जो बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) अपने कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचकों का सत्यापन अभियान चलाया जाए और उनके सत्यापन का रिपोर्ट फोटो सहित प्रस्तुत किया जाए।
अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई:
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले प्रखंड विकास अधिकारी तारडीह, किरतपुर और बहेड़ी से स्पष्टीकरण पूछा गया। साथ ही उन्हें अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का निर्देश भी दिया गया। यह निर्देश उन अधिकारियों के लिए दिया गया जो बैठक में उपस्थित नहीं हुए और अपने दायित्वों में लापरवाह थे।
लिंगानुपात और महिला मतदाता:
लिंगानुपात को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बैठक कर लिंगानुपात में सुधार के उपायों पर चर्चा करें। साथ ही, नवविवाहित युवतियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने को प्राथमिकता दी जाए।
18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाता:
रौशन ने यह भी कहा कि 01-01-2025 को जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष हो रही है। उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किया जाए। इसके लिए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज के उपस्थिति पंजी के अनुसार डाटा लिया जाए। उन्होंने यह निर्देश भी दिया कि मृत व्यक्तियों और जो दूसरे स्थानों पर शिफ्ट हो गए हैं उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित किया जाए।
निर्वाचन सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथि:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 01-01-2025 को अर्हता तिथि के आधार पर निर्धारित किया गया है। इस तिथि तक सभी कार्यों को पूरा किया जाना है ताकि मतदाता सूची में कोई भी गलत जानकारी न हो।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल उमेश कुमार भारती और अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर शंभू नाथ झा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस बैठक में लिए गए निर्णयों से साफ संकेत मिलता है कि दरभंगा जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए अधिकारियों को कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।