अखिल भारतीय जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न
- Post By Admin on Dec 28 2024

मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा "विकल्प" की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार रवि की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसका मुख उद्देश्य देश में जनवादी आंदोलन और सांस्कृतिक पुनर्जागरण को मजबूती प्रदान करना है। बैठक का आरंभ संगठन के बैनर गीत 'ये फैसले का वक्त है तू आ कदम मिला' से किया गया।
महासचिव महेंद्र नेह ने बैठक के प्रारंभ में देश-विदेश में दिवंगत कलाकारों, साहित्यकारों, कवियों और जन आंदोलनों के शहीद क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक एवं सांस्कृतिक परिदृश्य पर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अपने प्रतिवेदन में सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से पूंजीवादी और साम्राज्यवादी अपसंस्कृति के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने महिला उत्पीड़न, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हो रहे हमलों, महंगाई, बेरोजगारी और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध व्यापक जन आंदोलन की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक के दौरान 'आप का तिस्ता हिमालय' पत्रिका, सोनल कुमारी की पुस्तक और मालीघाट यूनिट द्वारा साथी यादवचंद्र पर प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन किया गया। बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने संगठन को सशक्त बनाने हेतु अपने सुझाव दिए। महासचिव का प्रतिवेदन, कुछ आंशिक संशोधनों के साथ, सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में पारित प्रस्तावों में अपसंस्कृति और अन्य सामाजिक मुद्दों के खिलाफ जनवादी गीतों, नाटकों, कविताओं और पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया गया।