मतदाता जागरूकता के लिए गांव-गांव में संध्या चौपाल

  • Post By Admin on Feb 29 2024
मतदाता जागरूकता के लिए गांव-गांव में संध्या चौपाल

लखीसराय : आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर स्वीप सेल के नोडल पदाधिकारी की देख-रेख में जिले में चरणबद्ध तरीके से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस तथा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का विशेष सहयोग मिल रहा है।

जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में संध्या चौपाल के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए गांव-गांव में पहुंच कर जन-जन तक भारत निर्वाचन आयोग के शत-प्रतिशत मतदान के संदेश को पहुंचाने के लिए जिला अंर्तगत सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, विकास मित्र एवं जीविका दीदी द्वारा बढ़-चढ़ कर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हम कैसे प्राप्त करेंगे? इस संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी जा रही है। वहीं, शाम-रात को गांव में चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। महिला मतदाता को जागरूक करने पर विशेष बल दिया जा रहा है।