विकास मित्र द्वारा महादलित टोला में संध्या चौपाल का आयोजन

  • Post By Admin on Apr 09 2024
विकास मित्र द्वारा महादलित टोला में संध्या चौपाल का आयोजन

लखीसराय : अगामी लोकसभा चुनाव 2024 के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम में कल्याण विभाग द्वारा विकास मित्र के सहयोग से पूरे जिले के महादलित टोले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, संध्या चौपाल एवं हस्ताक्षर अभियान (डोर टू डोर) के माध्यम से चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत बड़‌हिया प्रखण्ड के खुटहा पश्चिमी पंचायत के चमार टोला, डोम टोला खुटहा, रजक महादलित टोला, चानन प्रखंड के भलुई, गोहरी, मलिया पंचायत के विभिन्न महादलित टोला, लखीसराय प्रखण्ड के मोरमा एवं बिलौरी पंचायत के महादलित टोले एवं पिपरिया प्रखंड के सैदपुरा पंचायत के मांझी टोला में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु विकास मित्र के माध्यम से संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। संध्या चौपाल में वोट की महत्ता के संबंध में मतदाताओं को जानकारी दी गई एवं मतदाताओं को वोट देने हेतु प्रेरित किया गया।