एसोसिएशन ऑफ़ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बिहार की बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Mar 17 2018
एसोसिएशन ऑफ़ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बिहार की बैठक आयोजित

मुजफ्फरपुर: पारामाउंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सिलौत, के प्रांगण में आयोजित बैठक में 2015 -2017 के फ़ीस से सम्बंधित विषयों पर विचार कर निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन के समय मानक शुल्क के अनुरूप ही फ़ीस लिया जाए | दोनों वर्ष के फ़ीस की कुल रकम 1 ,35 , 000 लेकर ही परीक्षा फॉर्म भरा जाए | कालांतर में बिहार सरकार के द्वारा निर्धारित फ़ीस 105000 तय की गई थी जो माननीय उच्च न्यायलय पटना के द्वारा (केस संख्या cwjc 12496 / 2017 ) रद्द कर दी गई थी | उच्च न्यायलय ने अपने आदेश में स्पष्ट निर्णय दिया है कि आनेवाले फी आगामी सत्र से ही लागू होगा |

जो आज के दिन में उच्च न्यायलय कि निगरानी में कमिटी गठित होकर कार्य को आगे बढ़ा रही है | उससे पूर्व के नामांकन पर किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जायेगा | जो विश्वविद्यालय / महाविद्यालय बच्चों से तय कर चुका है वह फी मान्य होगा | इसी निर्णय के साथ एसोसिएशन के सचिव श्याम नंदन यादव व सदस्यों ने अपनी सहमति प्रकट की |