सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में टूटा बिजली का बोर्ड, खुला तार बना खतरा
- Post By Admin on Nov 23 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बिजली का बोर्ड टूटकर खुला पड़ा हुआ है। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों की जान को खतरा पैदा हो गया है। बिजली का यह बोर्ड पूरी तरह से खराब हो चुका है और उसमें से खुला तार बाहर झूल रहा है। जो किसी भी वक्त दुर्घटना का कारण बन सकता है।
सूत्रों के मुताबिक यह खतरनाक स्थिति कई दिनों से बनी हुई है लेकिन अस्पताल प्रशासन ने अभी तक इसे ठीक करने की कोई ठोस पहल नहीं की है। खुले तार के संपर्क में आने से कोई भी हादसा हो सकता है। खासकर तब जब इमरजेंसी वार्ड में गंभीर हालत में मरीज भर्ती होते हैं और उनके साथ परिजन भी मौजूद रहते हैं।
स्थानीय लोगों और अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लोगों ने इस मामले को लेकर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही से अस्पताल में मौजूद लोगों की जान को खतरा हो सकता है और इसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसे जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया है लेकिन अब देखना यह है कि कितनी जल्दी इस खतरनाक स्थिति से निजात मिलती है।