पूर्वा एक्सप्रेस से गिरकर बुजुर्ग घायल
- Post By Admin on Apr 29 2024

लखीसराय : जिले के किउल रेलवे स्टेशन पर पूर्वा एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। रेल पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा कर्मियों के द्वारा घायल का इलाज किया गया। घायल की पहचान डेहरी निवासी स्वर्गीय भगवान महतो के 60 वर्षीय पुत्र नवल महतो के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति अपने पुत्र के पास बेंगलुरु जा रहा था। जिसके लिए किउल स्टेशन से ट्रेन के द्वारा पटना जाना था, वहां से फ्लाइट के द्वारा बेंगलुरु जा रहा था लेकिन किउल स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के क्रम में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।