एकलव्य आवासीय साइकिलिंग चयन ट्रायल का आयोजन

  • Post By Admin on Sep 27 2024
एकलव्य आवासीय साइकिलिंग चयन ट्रायल का आयोजन

लखीसराय : जिला मुख्यालय विद्यापीठ चौक के समीप विद्या भवन बालिका विद्यापीठ परिसर में एकलव्य आवासीय साइकिलिंग चयन ट्रायल का सफल आयोजन किया गया। इस चयन ट्रायल में हलसी, चानन, बड़हिया और लखीसराय के विभिन्न विद्यालयों से आए बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने जानकारी दी कि इस चयन ट्रायल में सफल होने वाले खिलाड़ियों को राज्य में स्थापित होने वाले एकलव्य आवासीय साइकिलिंग प्रशिक्षण केंद्र में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह केंद्र मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत संचालित होगा, जिसमें खिलाड़ियों को नि:शुल्क आवास, भोजन और शिक्षा की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

कार्यक्रम के दौरान साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव डॉ. कौशल किशोर सिंह, बालिका विद्यापीठ की प्राचार्य कविता सिंह, वरिष्ठ शिक्षक गणेश कुमार और खेल शिक्षक सह स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट आशीष कुमार भी उपस्थित रहे।