एक प्रयास मंच ने दी संत गाडगे जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Dec 21 2024

मुजफ्फरपुर : एक प्रयास मंच द्वारा सामाजिक शिक्षक और समाज सुधारक संत गाडगे जी महाराज की 68वीं पुण्यतिथि पर बीते शुक्रवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुरानी गुदरी बहलखाना रोड स्थित एक प्रयास मंच कार्यालय में आयोजित हुआ। जहां मंच के संस्थापक संजय रजक सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।
संजय रजक ने कार्यक्रम में संत गाडगे जी महाराज के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज ही के दिन 20 दिसम्बर 1956 को बाबा का निधन हुआ था। संत गाडगे बाबा ने समाज में शिक्षा और स्वच्छता का प्रचार किया था और अपने जीवन में अनेक समाजिक कार्य किए थे। उन्होंने हमेशा कहा कि शिक्षा हर किसी के लिए अत्यंत आवश्यक है और यदि जरूरी पड़े तो खाने की थाली बेचकर भी शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।
बाबा गाडगे के संदेशों का पालन करते हुए उन्होंने 21 शिक्षण संस्थान और 100 से अधिक अन्य संस्थान स्थापित किए थे। जब भी वे किसी गांव में जाते तो वहां की गंदगी देखकर खुद सफाई करने लगते थे और गांववाले उनके कार्य से प्रभावित होकर कुछ पैसे देते। जिनसे बाबा समाज के लिए स्कूल, अस्पताल, धर्मशाला, गौशाला और छात्रावास जैसे कई सामाजिक कार्यों का निर्माण करते थे।
कार्यक्रम के अंतर्गत संत गाडगे जी महाराज के कार्यों को प्रेरणा मानते हुए जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन सामग्री वितरित की गई ताकि वे भी शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें और समाज का नाम रोशन करें।
संत गाडगे बाबा के योगदान के सम्मान में 1 मई 1983 को महाराष्ट्र सरकार ने संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय की स्थापना की और 20 दिसम्बर 1998 को भारत सरकार ने उनके सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में रमेश रजक, रानी देवी, सुनीता देवी, बालेश्वर रजक, मोनी देवी, मीना देवी, राहुल रजक, संजय रजक और अन्य लोग उपस्थित थे। जिन्होंने संत गाडगे जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।