एक प्रयास मंच ने गरीब बच्चों के बीच मनाया गया दीपावली का जश्न

  • Post By Admin on Oct 30 2024
एक प्रयास मंच ने गरीब बच्चों के बीच मनाया गया दीपावली का जश्न

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को एक प्रयास मंच के द्वारा पुरानी गुदरी बहलखाना रोड स्थित कार्यालय में "हर घर दीपावली, बच्चों की खुशहाली" कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्लम बस्ती के जरूरतमंद बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं और उन्हें चॉकलेट, मोमबती और पठन सामग्री वितरित की गई। एक प्रयास मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ये बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि मंच द्वारा लगातार शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और पर्व त्यौहार में भी बच्चों के बीच कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैंl कार्यक्रम में पवन, आर्यन, आयुषी, अजीत, खुशी सहित कई लोग उपस्थित थे। मंच द्वारा यह कार्यक्रम आगे भी आयोजित किया जाएगा।