असम में भूकंप के झटकों से दहशत, पड़ोसी राज्यों तक महसूस हुई हलचल

  • Post By Admin on Sep 14 2025
असम में भूकंप के झटकों से दहशत, पड़ोसी राज्यों तक महसूस हुई हलचल

दिसपुर : असम और उसके पड़ोसी राज्यों में रविवार की शाम धरती अचानक हिल उठी। रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र असम के उदलगुरी जिले के पास दर्ज किया गया। झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदानों में जमा हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “असम में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया है। केंद्र उदलगुरी के पास रहा। किसी प्रकार के बड़े नुकसान या जानहानि की कोई सूचना नहीं है। प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है।”

भूकंप की गहराई करीब 5 किलोमीटर बताई जा रही है। असम के अलावा मेघालय, नागालैंड और मणिपुर के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए। अचानक धरती डोलने से लोग सहम गए और कई जगहों पर घबराहट का माहौल देखा गया।

भूकंप के तुरंत बाद राज्य प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए टीमें सक्रिय कर दी हैं। आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रही हैं।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही रूस के कामचटका क्षेत्र में 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, वहां समुद्र तट के समीप केंद्रित इस भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी तक जारी करनी पड़ी थी।

विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर-पूर्व भारत भूकंप संभावित इलाका है, जहां समय-समय पर मध्यम और तेज झटके आते रहते हैं। इस बार हालांकि, लोगों को भय का सामना करना पड़ा, लेकिन किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई।