ई-रिक्शा व कार में भिड़ंत, ई रिक्शा चालक की मौत

  • Post By Admin on Jul 12 2024
ई-रिक्शा व कार में भिड़ंत, ई रिक्शा चालक की मौत

लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एन.एच. 80 पर शुक्रवार की दोपहर मानुचक गांव के पास ई-रिक्शा एवं एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिकल फोर व्हीलर वाहन में भिड़ंत होने की घटना में ई रिक्शा चालक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक के घायल होने की भी सूचना है।

सड़क दुर्घटना में चालक के मृत्यु पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उचित कार्यवाई का आश्वासन देकर समाप्त कराया गया। जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा भेजा गया। सड़क दुर्घटना में जख्मी लोगों का इलाज किया जा रहा है। इसके साथ-साथ सूर्यगढ़ा पुलिस द्वारा ई रिक्शा चालक मृतक मानूचक ग्रामवासी 55 वर्षीय विजय पासवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।