मर जाना कबूल है, बीपीएससी से माफी नहीं मांगेंगे : खान सर
- Post By Admin on Jan 14 2025
 
                    
                    पटना : चर्चित कोचिंग शिक्षक खान सर ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से माफी मांगने से इनकार कर दिया है। खान सर ने कहा है कि वह आयोग से माफी नहीं मांगेंगे, भले ही उन्हें इसके लिए दो साल की सजा हो जाए और जेल भी जाना पड़े। उन्होंने आयोग की ओर से भेजे गए लीगल नोटिस को लेकर कड़ा रुख अपनाया और कहा कि यह माफी का सवाल बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ है, इसलिए वह इसे लेकर झुकने के लिए तैयार नहीं हैं।
“मर जाना कबूल है, माफी नहीं मांगेंगे”
खान सर ने अपने बयान में कहा, “अगर बीपीएससी क्रिमिनल केस करता है तो मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं। लेकिन मैं माफी नहीं मांगूंगा। यह लड़ाई मैंने बच्चों के लिए लड़ी है, अपने लिए नहीं। बच्चों की आवाज ही मेरी आवाज है। अगर वे कहेंगे तो मैं माफी मांग लूंगा, लेकिन मुझे विश्वास है कि वे आत्मसम्मान से समझौता नहीं करेंगे। आयोग को माफी मांगनी चाहिए, न कि हमें।”
बीपीएससी के नोटिस पर गुस्सा
बीपीएससी ने हाल ही में खान सर और कुछ अन्य कोचिंग संचालकों और नेताओं को नोटिस भेजकर उनसे सार्वजनिक माफी मांगने को कहा था। साथ ही यह चेतावनी भी दी थी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया जाएगा। यह नोटिस बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में कथित गड़बड़ी के खिलाफ उठाए गए उनके बयानों और दावों के संदर्भ में भेजे गए थे।
खान सर का समर्थन
खान सर और अन्य कोचिंग संचालकों ने बीपीएससी की परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर कई बार खुलकर अपना विरोध दर्ज किया है और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है। उनका कहना है कि परीक्षा में गड़बड़ी के कारण लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर है और वे उन बच्चों के हक के लिए लड़ रहे हैं।
राजनीतिक और कोचिंग संचालकों का समर्थन
खान सर के अलावा कई और कोचिंग संचालक और नेता भी बीपीएससी के खिलाफ इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बीपीएससी की परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और अनियमितताओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है।