डीटीओ ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला

  • Post By Admin on Sep 03 2024
डीटीओ ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला

लखीसराय : सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की हालिया बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि ने जिला मुख्यालय स्थित बायपास रोड पुल पर घंटों सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान ऑटो, ट्रैक्टर, बाइक, पिकअप सहित दर्जनों वाहनों से कुल 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

डीटीओ ने हेलमेट, वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, मालवाहक वाहनों के चालान और ओवरलोडिंग के मामलों में सख्ती बरती। वाहन दस्तावेजों और चालकों के लाइसेंस की जांच करते हुए लगातार परामर्श भी प्रदान किया गया। बाइक सवारों के हेलमेट की जांच के दौरान, इसके उपयोग की अनिवार्यता को लेकर चालकों को समझाने का प्रयास भी किया गया।