राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा आयोजित किया गया नशा मुक्ति अभियान
- Post By Admin on Nov 19 2024

मुजफ्फरपुर : महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत पहले दिन नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में 12 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का परिणाम घोषित होने पर छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। दूसरे दिन राष्ट्रीय एकीकरण दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर कनुप्रिया के साथ एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर अनुराधा सिंह, मीडिया प्रभारी डॉक्टर राकेश रंजन, डॉ विपिन कुमार और छात्राएं उपस्थित थी।