26 नवम्बर को मनाया जाएगा नशा मुक्ति दिवस
- Post By Admin on Nov 25 2024

दरभंगा : आगामी 26 नवम्बर, मंगलवार को 'नशा मुक्ति दिवस' मनाई जायेगी और मद्यनिषेध नीति के कार्यान्वयन हेतु सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराईयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों को परित्याग करने की चेतना जागृत करने के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि निमित अधिवेशन भवन, पटना में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 'नशा मुक्ति दिवस' का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त अवसर पर विभागीय मंत्री, मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
उक्त कार्यक्रम का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार समाहरनायालय परिसर में किया जाएगा जाएगा। जिले में इस कार्यक्रम को व्यापक रूप में आयोजित करने हेतु निम्नांकित पदाधिकारी/कर्मी को संबंधित कार्य व दायित्व निर्वहन के लिए प्राधिकृत किया गया है। लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के प्रदर्शन की व्यवस्था अम्बेडकर सभागार, समाहरणालय परिसर, लहेरियासराय में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं आईटी मैनेजर दरभंगा करना सुनिश्चित करेंगे।
इसी प्रकार अभिभाषण के लाइव प्रदर्शन का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करना तथा प्रबुद्ध वर्ग के साथ-साथ आम जन को सम्मिलित डीपीएम जीविका एवं सिविल सर्जन दरभंगा कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जीविका, आशा कार्यकर्त्ता और कला जत्था के माध्यम से नशीले पदार्थ और जहरीली शराब से हुई मौत के पुर्वोदाहरण की जानकारी के साथ-साथ उसके सेवन के अन्य दुष्परिणामों का सम्पूर्ण जिला में प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे।
26 नवम्बर को नशा मुक्ति के संबंध में प्रभात फेरी निकाला जाएगा। जिसमें स्थानीय विद्यालयों के छात्र/छात्रा को शामिल किया जायेगा और पोस्टर, बैनर के माध्यम से नशीले पदार्थ और जहरीली शराब के दुष्परिणाम को प्रदर्शित किया जाएगा। जिला स्तर पर उच्च विद्यालयों में निबंध लेखन, चित्रकला वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उक्त कार्यक्रम को सभी संबंधित।पदाधिकारी सहायक आयुक्त मद्यनिषेध दरभंगा से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।