डॉ. सुनील कुमार ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री के रूप में ग्रहण किया पदभार
- Post By Admin on Feb 28 2025

पटना : बिहार सरकार के नवनियुक्त पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने शुक्रवार को सचिवालय स्थित विभागीय कार्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की और अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ. सुनील कुमार ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और बिहार प्रदेश के नेतृत्वकर्ताओं ने मुझे इस महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं।" उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण, वन क्षेत्र का विस्तार और पर्यटन को बढ़ावा देना उनकी प्रमुख योजनाओं में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा, "मैं इस विभाग से पूर्व में परिचित हूं, क्योंकि मैं नालंदा से विधायक रहा हूं, जहां बिहार का ऐतिहासिक और पर्यटन का प्रमुख केंद्र राजगीर है। यहां वन और पर्यावरण संरक्षण की अपार संभावनाएं हैं। यदि सही नीयत और समर्पण के साथ काम किया जाए, तो हम 'हरित बिहार' के लक्ष्य को जल्द ही हासिल कर सकते हैं।"
डॉ. सुनील कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सबसे पहले विभागीय समीक्षा करेंगे और इसके बाद ठोस कार्ययोजना पर काम शुरू करेंगे। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण, वन क्षेत्र में वृद्धि, और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए विशेष प्रयास करने की बात की।
इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी, PCCF (Hoff) प्रभात कुमार गुप्ता, विशेष सचिव कँवल तनुज, CWLW अरविंदर सिंह और अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. सुनील कुमार ने अपने संबोधन में विभागीय गतिविधियों की जल्द समीक्षा करने और बिहार को एक हरित और प्रदूषण मुक्त राज्य बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने का आश्वासन दिया।