डॉ. रवि भूषण सिंह के पुत्र भारत भूषण ने मुजफ्फरपुर का नाम किया रौशन

  • Post By Admin on Oct 29 2024
डॉ. रवि भूषण सिंह के पुत्र भारत भूषण ने मुजफ्फरपुर का नाम किया रौशन

मुजफ्फरपुर : एमडीडीएम कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. रवि भूषण सिंह के पुत्र भारत भूषण ने कानून विषय में नेट/जेआरएफ की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। प्रारंभिक शिक्षा नेपाल में करने के बाद भारत ने कक्षा छह से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल (हरियाणा) से पूरी की। इसके बाद उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ से एलएलबी और नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च, हैदराबाद से एलएलएम की डिग्री प्राप्त की।

भारत भूषण ने बताया कि वे कानून के क्षेत्र में एक कुशल प्राध्यापक बनना चाहते हैं और जेआरएफ परीक्षा में सफलता मिलने से उनका यह सपना साकार होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इसके साथ ही उन्हें यूजीसी की ओर से पांच वर्षों तक सम्मानजनक स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और लगन को दिया।

भारत की इस उपलब्धि पर डॉ. विनीता झा, डॉ. संजीव कुमार मिश्रा, श्री बीएन झा, डॉ. शगुफ्ता नाज, डॉ. ललित किशोर, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. राघव कुमार, डॉ. अफरोज, डॉ. राकेश रंजन, श्री विजयपाल, डॉ. अर्चना कुमारी और डॉ. सर्वेश्वर कुमार सिंह सहित कई शिक्षकों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।